हैलीपैड की बजाय तहसील में फसल बीमा केंद्र शुरू करें
पूर्व सांसद अनंत गुढे की मुख्यमंत्री से मांग
अमरावती/ दि. 3-राज्य के मुख्यमंत्री शिंदे ने प्रत्येक तहसील में एक हैलिपैड तैयार करने क आदेश अधिकारियों की बैठक में दिए. मुख्यमंत्री के अनुसार एखादे गंभीर मरीज को वैद्यकीय सहायता की आवश्यकता होने पर उसे इस हेलिकॉप्टर एंबुलेंस की सहायता मिल सकेगी, किंतु ग्रामीण क्षेत्र के किसान आर्थिक संकट में है. प्रतिवर्ष विविध प्रकार की नैसर्गिक आपदा के कारण किसान त्रस्त हो गए है. पीएम फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को योग्य प्रकार से नहीं मिलता. साथ ही बीमा कंपनी का कोई भी कर्मचारी जानकारी देने के लिए तहसील में नहीं होता है. इसलिए प्रत्येक तहसील में हैलीपैड की बजाय फसल बीमा कंपनी का कार्यालय शुरू करने के आदेश मुख्यमंत्री को देना चाहिए, ऐसी माग सांसद अनंत गुढे ने की है. गुढे के अनुसार प्रत्येक तहसील में हैलिपैड की आवश्यकता नहीं है, बल्कि भविष्य में होनेवाले स्थानीय निकाय संस्था के चुनावों में प्रचार करने के लिए सुविधा होगी. इसलिए सरकार यह जुगाड लगा रही है, ऐसा आरोप भी गुढे ने लगाया. इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है. किंतु पीडितों के फसल बीमे की रकम अभी तक नहीं मिली. तहसील में बीमा कंपनी का कार्यालय नहीं होने के कारण किसानोें को कोई जानकारी नहीं मिलती, बेचारे किसान व्यर्थ में ही उपलब्ध कार्यालय के चक्कर काटकर परेशान होते है. इसलिए मुख्यमंत्री को प्रत्येक तहसील में फसल बीमा कंपनी का कार्यालय खोलने का आदेश देना चाहिए. प्रत्येक तहसील में हैलीपैड की बजाय फसल बीमा कंपनी का कार्यालय शुरू हुआ तो किसानों का सरकार को लेकर विश्वास बढेगा और फसल बीमा निकालनेवाले किसानों की संख्या भी बढेगी और सरकार का उद्दिष्ट भी साध्य होगा, ऐसा पूर्व सांसद अनंत गुढे ने कहा है.