अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१६ – क्रिड़ाई संगठन ने आज जिलाधिकारी से भेंट कर दुय्यम निबंधक कार्यालय में दस्त पंजीयन के कामों में निर्माण होने वाली बाधाओं को दुर करने की मांग की है. क्रेडाई के अध्यक्ष पंकज देशमुख व सचिव कपिल आंडे ने कहा है कि अमरावती मनपा क्षेत्र के अनेकों गांव, कसबों में 7/12 दाखला देना बंद किया है. भूमि अभिलेख कार्यालय में उन गांवों के पीआर कार्ड फिलहाल नहीं मिल रहे है. वहीं दुय्यम निबंधक कार्यालय में दस्तावेज का पंजीयन नहीं होता. इस कारण तलाठी कार्यालय से 7/12 दाखले का वितरण शुरु करने की मांग क्रेडाई की ओर से की गई है. ताकि दस्तावेज पंजीयन में सुविधा होगी और लोगों को 31 मार्च 2021 तक रहने वाली मुद्रांक शुल्क सहुलियत का लाभ लेते आयेगा.