अमरावतीमहाराष्ट्र

विश्वभारती पब्लिक स्कूल में मनाया मराठी राजभाषा दिवस

विद्यार्थियो ने निकाली ग्रंथ दिंडी

अमरावती/दि.28-स्थानिय विश्वभारती पब्लिक स्कूल में मराठी राजभाषा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम कि शुरवात स्कूल के विद्यार्थीयों ने ग्रंथदिंडी निकालकर की उसके पश्चात दीपप्रज्वलन कर कवी कुसुमाग्रज की प्रतिमा का पुजन किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में गजानन देशमुख, पालक प्रतिनिधी नुतन देशमुख शाला के संचालक अश्विनी कुमार वाजपेयी, शैक्षणिक संचालिका डॉ. संगिता वाजपेयी , मुख्याध्यापिका प्रिति पावडे , उपमुख्याध्यापक उज्वल मिटकरी, सुपरवाइजर सुमित देशमुख, उपस्थित थे.
कार्यक्रम में विद्यार्थीयों ने सुप्रसिद्ध कवीयों की कवीताए प्रस्तुत की. विद्यार्थीयों व्दारा भारूड व प्रदुषन से किस प्रकार बचा जाए इस थिम पर नाटिका प्रस्तुत कि गई और मातृभाषा का महत्व प्रमुख अतिथीयों ने विषद किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्राची कदम ने रखा. व संचालन पुर्वा राउत ,अभिज्ञा कालमेघ, आरूष मेश्राम, सिद्धी काकडे, सानिका गायकवाड, रेयांश भटकर ने किया. तथा आभार ग्रथालय शिक्षिका संगिता देशमुख ने माना. कार्यक्रम को सफल बनानेें शाला के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारीयों ने प्रयास किया.

 

Back to top button