अमरावती

अमरावती रेलवे स्टेशन तक डीएमआर ऑफिस शुरु करे

मॉल, बडे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स नहीं चाहिए, महानगर यात्री संघ की मांग

  • रेलवे मंत्री गोयल, सांसद नवनीत राणा, पालकमंत्री यशोमती ठाकुर को निवेदन

अमरावती/दि.31 – अमरावती रेलवे स्टेशन की खुली जगह पर मॉल व बडा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्णय रेलवे मंत्रालय ने लिया है. इस निर्णय का महानगर रेलवे यात्री संघ ने तीव्र विरोध किया है. यहां डीएमआर ऑफिस शुरु करने की मांग की गई है. इस बाबत महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने रेलवे मंत्री पियुष गोयल, सांसद नवनीत राणा, जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, जीएम मुंबई, डीएमआर ऑफिस भुसावल को निवेदन पेश किया है. किसी भी स्थिति में यहां मॉल, कॉम्प्लेक्स खडे नहीं करने दिया जाएगा, समय आने पर तीव्र आंदोलन करेंगे, इस तरह की चेतावनी भी इस निवेदन में दी गई है.
अमरावती विभागीय कार्यालय का स्थल है. यहां अगर रेलवे का डीएमआर ऑफिस खुला तो बडी मात्रा में विकास की राहे खुली हो सकती है. रायपुर-बिलासपुर इस 100 किमी दूरी पर अगर डीएमआर ऑफिस हो सकता है तो फिर अमरावती में क्यों नहीं, इस तरह का प्रश्न अनिल तरडेजा ने निवेदन से किया है. नरखेड, पुलगांव, शेगांव, नांदुरा आदि जगह तक इस डीएमआर ऑफिस का क्षेत्र रखा जाना चाहिए. अमरावती यह विभागीय क्षेत्र रहने से यहां काफी विकास हो सकता है. विशेष यह कि यहां डीएमआर ऑफिस हुआ तो 1200 लोगों को रोजगार प्राप्त हो पायेगा. जहां रेलवे का वैगन कारखाना रहता है, वहां डीएमआर ऑफिस रहता है. अमरावती में बडनेरा के निकट रेलवे का 30 एकड जगह पर वैगन कारखाना है. जिससे डीएमआर ऑफिस के लिए अमरावती यह जगह योग्य है. विशेष यह कि अमरावती रेलवे स्टेशन परिसर में इसके लिए लगने वाली आवश्यक जगह भी है. किंतु इन सभी मुद्दों की ओर दुर्लक्ष कर केवल राजनीतिक व व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए कुछ लोगों ने यहां मॉल तथा बिग मॉर्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण की साजिश रची है और रेलवे मंत्रालय ने निर्णय लिया है. किंतु इस निर्णय का महानगर यात्री संघ ने तीव्र विरोध किया है.

Related Articles

Back to top button