अमरावती

पीने का पानी सुचारु रुप से शुरु करे

अन्यथा जनता के आंदोलन की जिम्मेदारी ले

* पूर्व पार्षद नूतन भुजाडे ने सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.25– पीने के पानी की सुचारु रुप से व्यवस्था करे अन्यथा जनता के आंदोलन की जिम्मेदारी स्वीकार करे, ऐसी चेतावनी देते हुए महापालिका की पूर्व पार्षद नूतन भुजाडे ने महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि, प्रभाग 12 के हमालपुरा, चिचफैल, बेलपुरा, गांधी नगर, शिवाजी चौक, शाम नगर परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था सुचारु नहीं है. लोगों में काफी गुस्सा बढ रहा है. रोजाना परिसर के नागरिक शिकायत लेकर आते है. परिसर में पानी की आपूर्ति एक दिन के आड की जा रही है. जलापूर्ति के दिन पानी का दबाव कम होता हेै. आपूर्ति का समय भी कम रहता है, इसके कारण जनता को पर्याप्त पानी नहीं मिलता. इसका तत्काल रास्ता निकालकर नियमित जलापूर्ति करे, ऐसा न होने पर मजबूरी में जनता के साथ आपके कार्यालय के सामने आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय पूर्व पार्षद नूतन भुजाडे के साथ परिसर के अन्य नागरिक भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button