अमरावती

चपराशीपुरा में दमकल विभाग का उपकेंद्र शुरु करें

सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह बघेल की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २ – चपराशीपुरा पुराना राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक ६ स्थित पंचवटी हनुमान मंदिर परिसर में दमकल विभाग का सहायक उपकेंद्र शुरु किया जाए, ऐसी मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राजेंंद्रसिंह बघेल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. सौंपे ज्ञापन में कहा है कि बढती जनसंख्या व अतिमहत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय रहने वाले क्षेत्र जिसमें पुलिस आयुक्तालय, जिलाधिकारी कार्यालय, जिप, न्यायालयल, मध्यवर्ती कारागृह व अतिमहत्वपूर्ण अधिकारियों के निवास स्थान रहने वाले कई कॉलोनी, बस्ती है. भविष्य में आग की बडी दुर्घटना न हो, अगर ऐसी स्थिति निर्माण होती है तो घटना पर नियंत्रण पाकर जनहानी व वित्तहानी टाली जा सकती है, इस वजह से चपराशीपुरा परिसर के पंचवटी हनुमान मंदिर परिसर में दमकल विभाग का सहायक उपकेंद्र शुरु किया जाए, मंदिर में बडा कुआं है. उसके आगे लाखों रुपए खर्च कर ऑक्सीजन पार्क निर्माण किया है, परंतु पंचवटी हनुमान मंदिर परिसर में झाडियां, निर्माण कार्य का कचरा, गंदगी लाकर डाली गई है, जिससे ऑ्िनसजन पार्क पर एक तरह से ग्रहण लगा हुआ है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए उपरोक्त मांग पूरी की जाए, इस आशय को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.

Related Articles

Back to top button