घरकुल लाभार्थियों को न्याय दिलाने अन्न त्याग शुरु
न.प. कार्यालय के सामने गोपाल तिरमारे कर रहे आंदोलन
चांदूर बाजार प्रतिनिधि/१५ – चांदूर बाजार नगर परिषद अंतर्गत पीएम आवास योजना दूसरे चरण के अनुदान का निधि नगर परिषद को उपलब्ध नहीं कराया गया है. वहीं नये घरकुल का प्रस्ताव भी नगर परिषद ने प्रशासन के पास नहीं भेजा है. प्रशासन की ओर से हो रही लापरवाही से घरकुल से अनेक लाभार्थी वंचित है. पात्र लाभार्थियों को घरकुल का लाभ दिलवाने के लिये गोपाल तिरमारे ने नगर परिषद कार्यालय के सामने आज से अन्नत्याग आंदोलन शुरु किया है. लेकिन अब तक आंदोलन की प्रशासन ने दखल नहीं ली है. यहां बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नगर परिषद को पहले 167 लाभार्थियों का प्रस्ताव मंजूर किया गया. केंद्र से प्रथम अनुदान का 66 लाख 80 हजार व दूसरे अनुदान का 1 करोड़ 20 हजार रुपए प्राप्त हुए. लेकिन इसके बाद से अनेक घरकुल धारकों के निर्माण कार्य अनुदान के अभाव में प्रभावित हुए हैं. तीसरे चरण का अनुदान जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाये, इसी मांग को लेकर अन्नत्याग आंदोलन पार्षद गोपाल तिरमारे ने आरंभ किया है.
इस आंदोलन में भाजपा गुटनेता मनीष नांगलिया, मुरली माकोडे, निलेश देशमुख, प्रणित खवले, रावसाहब घुलक्षे, प्रदीप शर्मा, विजय शिवणकर, गजानन राउत, अर्चना रुईकर, पूनम उसरबरसे, वंदना इंगले, रुपाली भगत, सुषमा टवलारे, माधुरी सावले आदि शामिल हुए.