अमरावती

मक्का और ज्वार की सरकारी खरीदी तत्काल शुरू करें

विधायक पटेल ने की पालकमंत्री से मुलाकात

चिखलदरा/दि. 7 – मेलघाट में बंद की गई मक्का और ज्वार की सरकारी खरीदी तत्काल शुरू कर किसानों को राहत देने की मांग विधायक राजकुमार पटेल ने करते हुए पालकमंत्री यशोमती ठाकुर से मुलाकात की.
मुंबई में पालकमंत्री से मिलकर विधायक पटेल ने मंत्री छगन भुजबल और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि सरकारी मक्का और ज्वार की खरीदी बंद की गई है, जबकि किसानों द्बारा ऑनलाइन सरकारी पोर्टल पर पंजीयन भी किया गया है. खरीदी का टारगेट पूरा नहीं हुआ है. खरीदी अवधि बढाकर किसानों को राहत प्रदान करें. विधायक पटेल ने केन्द्रीय अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री रावसाहब दानसे से मुलाकात कर चर्चा की. पूरे मामले मेें दोनों मंत्रियों ने सकारात्मक चर्चा करते हुए सरकारी खरीदी की अवधि बढाने के संकेत दिए.

Back to top button