अमरावती/दि.६ – शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में मनपा की ओर से कोविड अस्पताल शुरु किया जाए, ऐसी मांग को लेकर परिसरवासियों ने जिलाधिकारी शैलेश नवाल को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा हैै कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र में गरीब जनता के हित और सुविधा के लिए चांदनी चौक परिसर स्थित अॅकेडमिक स्कूल के पास डिप्टी शिक्षा विभाग की ३-४ खाली इमारत है. कुछ वर्ष पहले वहां महिला अस्पताल की व्यवस्था की गई थी. कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों से निजी अस्पताल में मनमाने पैसे वसूले जाते है. जबकि रुपए न होने के कारण निजी अस्पताल ऐसे मरीजों को वहां स्वास्थ्य सेवा न देते हुए सरकारी अस्पताल जाने की सलाह देते है. अगर मुस्लिम बहुल क्षेत्र में मनपा का कोविड अस्पताल शुरु किया जाता है तो सुपर स्पेशालिटी, जिला महिला अस्पताल तथा जिला अस्पताल में मरीजों का बोझ कम होगा. दूसरी तरफ इस परिसर में रहने वाले नागरिकों को सुविधा मिलेगी, ऐसी मांग करते समय समाज सेवक मो.जाकिर, सैयद जुबेर हुसैन, सैयद अफसर अली, इलियास खान, शेख अल्ताफ, सैयद नसीम समेत अन्य परिसरवासी उपस्थित थे.