
परतवाडा प्रतिनिधि/दि. २ – मेलघाट के आदिवासी समुदाय के युवक, युवती को रोजगार का अवसर उपलब्ध हो, इस उद्देश्य से सैनिक व पुलिस प्रशिक्षण केंद्र शुरु किया जाए, ऐसी मांग नयाखेडा गांव के ग्राम सभा में गांववासियों समेत युवक, युवतियों ने करते हुए धारणी की प्रोजेक्ट अधिकारी मिताली शेट्टी को ज्ञापन सौंपा. अचलपुर तहसील के नयाखेडा, जांभला की ग्राम सभा में नागरिकों ने पहल करते हुए मेलघाट के आदिवासी समुदाय के युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शासन व्दारा भर्ती पूर्व सैनिक व पुलिस प्रशिक्षण केंद्र शुरु करने की मांग की. फिलहाल पुलिस वे सेना में रोजगार के अवसर उपलब्ध है, मेलघाट के चिखलदरा और धारणी तहसील के आदिवासी युवक, युवती आश्रम शाला से पढाई पूर्ण कर बाहर जा रहे है, मगर रोजगार का अवसर उपलब्ध न होने के कारण पढाई होने के बाद भी कोई काम की नहीं है. मजबूरी में युवक, युवतियों को खेतों में काम पर या बाहर जिले तथा दूसरे राज्य में जाना पडता है, इस वजह से यहां प्रशिक्षण केंद्र शुरु किया जाए, ऐसी भी मांग सौंपे गए ज्ञापन में की गई.