अमरावती

मिसाबंदी सम्मान निधि शुरु करें

विधायक प्रताप अडसड की मांग

धामणगांव रेलवे/प्रतिनिधि दि.१२ – भाजपा सरकार के दौर में राज्य सरकार ने मिसाबंदी व सत्याग्रहियों के लिए सम्मान निधि शुरु किया गया था. लेकिन महाविकास आघाडी सरकार ने वह बंद कर दिया है. मिसाबंदी सम्मान निधि फिर से शुरु करने की मांग को लेकर विधायक प्रताप अडसड ने सरकार से अपील की है. धामणगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तीनों तहसीलों में 78 परिवारों के घर जाकर जो मिसाबंदी में हयात है और जो हयात मेें नहीं है उन परिवारों के वरिष्ठों का सत्कार विधायक अडसड ने किया.
बता दें कि, मिसाबंदी के दौर में चांदूर रेलवे, धामणगांव रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर तहसील के 78 लोगों को मिसाबंदी अधिनियम अंतर्गत जेल में जाना पडा था. उस दौर में जनसंघ के तथा पूर्व पार्षद स्व. दादाराव अडसड के ऋणाणुबंध इस परिवारों से थे. भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अरुण अडसड आज भी परिवारों के सुख-दुख में शामिल होते है. उनके ही मार्गदर्शन में विधायक प्रताड अडसड भी काम कर रहे है. विधायक प्रताप अडसड ने प्रत्येक परिवार के घर जाकर उनका सम्मान किया. इस समय तीनों निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button