अमरावती

शहर में 11 वीं प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत

ऑनलाइन आवेदन पंजीयन एवं भाग एक भरना शुरु

* गत वर्ष शहर में 16230 जगह, इस बार वृद्धि होने की संभावना
अमरावती/दि.31– शहर में ग्यारहवीं ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत सोमवार से हुई है. प्रत्यक्ष आवेदन पंजीयन एवं आवेदन का भाग एक भरने की शुरुआत की गई है. इसमेंं विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन कर लॉगइन आयडी एवं पासवर्ड प्राप्त करना है. वहीं ग्यारहवीं प्रवेश का भाग 1, ऑनलाइन शुल्क एवं आवेदन प्रमाणित करने के लिए मार्गदर्शक केंद्र का चयन करना है. वहीं दसवीं के रिजल्ट पश्चात विद्यार्थियों ने अपना पसंदीदा क्रमांक देकर आवेदन का भाग-2 भरना है. गत वर्ष शहर में ग्यारहवी की 16230 जगह थी. इस वर्ष इसमें वृद्धि होने की संभावना है.
* आवेदन भाग 1 किस तरह भरना है?
विद्यार्थियों को http://11thadmission.org.in/ इस अधिकृत संकेतस्थल पर जाकर पंजीयन कर लॉगिन आयडी एवं पासवर्ड तैयार करना होगा.
लॉगिन आयडी एवं पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगिन कर कक्षा 11 वीं प्रवेश के लिए आवेदन का भाग 1 भरना होगा.ऑनलाईन शुल्क भरकर फॉर्म लॉक करना है. आवेदन प्रमाणित करने के लिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन केंद्र का चयन करना है. मार्गदर्शन केंद्र या माध्यमिक शालाओं में जाकर विद्यार्थियों ने अपना आवेदन प्रमाणित करवाना है. 30 मई 2022 से ऑनलाईन आवेदन पंजीयन एवं प्रवेश आवेदन 1 भरने की शुरुआत की गई है.

Related Articles

Back to top button