अमरावती

कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया की शुरूआत

ऑनलाइन आवेदन की पहली भाग की सुविधा

अमरावती/ दि. 27– राज्य की माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा संचालनालय की ओर से चलाए जानेवाले कक्षा 11 की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का संभावित टाइमटेबल घोषित किया है. उसनुसार विद्यार्थी गुरूवार 25 मई से कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम आने तक ऑनलाइन प्रवेश आवेदन का पहला भाग भर सकते है. इसके लिए विद्यार्थियों को हीींिीं:/11ींहरवाळीीळेप.ेीस.ळप इस संकेतस्थल का उपयोग करना पडेगा.
राज्य की शालेय शिक्षा विभाग की ओर से 2017-18 से अमरावती सहित अन्य कुछ नगरपालिका क्षेत्र के कनिष्ठ महाविद्यालय में कक्षा 11 वीं का प्रवेश केंद्रीय ऑनलाइन तरीके से किया जाता है. 2023-24 इस वर्ष में प्रवेश भी ऑनलाइन तरीके से किया जायेगा. शिक्षा विभाग द्बारा कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने से पूर्व विद्यार्थियों की ओर से 11 वीं प्रवेश का पहला भाग भर लिया जाता है. उसनुसार 25 मई से विद्यार्थी 11 वीं प्रवेश का आवेदन भर सकते है. उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने तक पंजीयन कर सकते है. कक्षा 11 वीं प्रवेश आवेदन का दूसरा भाग 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उपलब्ध कर दिया जायेगा. प्रवेश की पहली फेरी परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद 10 से 15 दिन चलाई जायेगी. दूसरी व तीसरी फेरी 7 से 9 दिन और विशेष प्रवेश फेरी 1 सात से आठ दिन चलाई जायेगी. ऐसा राज्य मंडल की ओर से नमूद किया गया है. इस दौरान बिना गलती के प्रवेश आवेदन भरने के लिए विद्यार्थियों को 20 से 24 मई प्रॅक्टीस का अवसर उपलब्ध कर दिया गया है.

 

Related Articles

Back to top button