अमरावती

कार्ड बनने की शुरूआत: चरण-चरण में बंद होंगे पुराने राशन कार्ड

जिले में 10 हजार ई- राशनकार्ड तैयार

अमरावती/ दि. 10– जिले में ऑनलाइन ई- रेशनकार्ड तैयार करने की श्ाुरूआत हो गई है. जिसके द्बारा नागरिकों को राशन मिलेगा. चारों गुट के कुल 5 लाख 95672 रॉशनकार्ड धारक है. उसमें से अभी तक लगभग 10 हजार नागरिकों के ई-राशनकार्ड तैयार हुए है. इस काम को गति मिलेगी. इसके लिए राशनकार्ड धारक ऑनलाइन जानकारी दे. ऐसा आवाहन जिला आपूर्ति कार्यालय द्बारा किया है. पूर्व की तरह राशन कार्ड गुमना, राशन कार्ड फटना ऐसी चिंता नहीं रहेगी. क्योंकि कभी भी डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकते है.
नये राशन कार्ड के लिए आवेदन करना, पता बदलना, नाम में सुधार करना, नये नाम का समावेश करना अथवा नाम हटाना, ऐसे काम करने के लिए जिला आपूर्ति कार्यालय में जाने की आवश्यता नहीं रहेगी.
जिन्हें नये से राशनकार्ड बनाना हो अथवा जिन्हें उसमें ही सुधार करना हो तो उन्हें ई-राशनकार्ड दिया जायेगा. राष्ट्रीय अन्नसुरक्षा योजना अंतर्गत अंत्योदय, केशरी, प्राधान्य गुट, सफेद ऐसे चार प्रकार के कार्डधारकों को ई-राशनकार्ड बनाना पडेगा. इसके लिए शुल्क नहीं लगेगा.
हाल ही में ई-राशनकार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करनेवालों की संख्या कम है. उसकी संख्या बढने के लिए तहसील स्तर पर प्रयास जारी है. ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के बाद प्रचलित कार्यप्रणाली जांच करके लाभार्थी गुट व योजना के प्रकारानुसार ई-राशनकार्ड तैयार किए जा रहे है.
राज्य शासन 21 फरवरी 2023 को ई-राशनकार्ड देने संबंध में आदेश जारी किए थे. उसके बाद 14 ही तहसील में आवश्यक कम्प्यूटर सॉफ्टवेअर विकसित किए जाएंगे. अब प्रत्यक्ष में ई-राशनकार्ड वितरित करने की भी शुरूआत हो गई है.
* घर बैठे ऑनलाइन जानकारी भर सकते है-ई राशनकार्ड के लिए लाभार्थी घर बैठे ऑनलाइन जानकारी भर सकते है. जिसके कारण समय, खर्च व परेशानी बचेगी. यह कॉर्ड केवल दो पेज का रहेगा. डीजी लॉकर में दिखेगा.
मेल, मोबाइल में पीडीएफ द्बार, फोटो स्वरूप में ई-राशनकार्ड रख सकते है. आवश्यक काम के लिए कार्ड डाउनलोड करके उनका प्रिंट निकाल सकते है. क्यूआर कोड स्कॅन करने के बाद कार्डधारक की जानकारी मिलेगी.
* तहसील स्तर पर भी शुरू हुई प्रक्रिया
तहसील स्तर पर ई-राशनकार्ड बनने की शुरूआत हो गई है. जो राशनकार्ड धारक ऑनलाइन जानकारी भरते है. उन्हें नि:शुल्क ई-कार्ड तैयार कर दिए जाते है. उसके बाद पुराने राशन कार्ड चरण-चरण पर बंद होंगे.
डी.बी. वानखडे, जिला आपूर्ति अधिकारी

अंत्योदय 1,22, 665
केशरी 3,12,325
प्राधान्य 1,07,569
सफेद 53,113
कुल 5,95,672

Related Articles

Back to top button