अमरावतीमहाराष्ट्र

दशहरा मैदान पर आमदार क्रिकेट चषक प्रारंभ

विधायक राणा के हस्ते भव्य उद्घाटन

* सीपी रेड्डी और सचिन कलंत्रे की उपस्थिति
अमरावती/ दि. 19– सर्वज्ञ फाउंडेशन, स्वाभिमान महोत्सव, अमरावती टेनिस बॉल क्रिकेट असो. द्बारा संयुक्त रूप से आयोजित इंगो सेठ चावरे स्मृति प्रित्यर्थ आमदार क्रिकेट चषक का आज विधायक रवि राणा के हस्ते दशहरा मैदान पर उद्घाटन किया गया. इस समय पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, विदर्भ केसरी डॉ. संजय तीरथकर, समाजसेवी नानकराम नेभनानी, चंद्रकुमार उर्फ लप्पीसेठ जाजोदिया, क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, क्रिकेट असो. के उपाध्यक्ष एड. जिया खान, डॉ. दीनानाथ नवाथे आदि उपस्थित थे.
विधायक राणा ने युवाओं से खेल भावना के साथ मैदान में उतरने का आवाहन किया. उसी प्रकार लक्ष्य विजय पर रखने कहा. सीपी और अन्य मान्यवरों के समयोचित संबोधन हुए.
आमदार चषक के आयोजक एड. रोहन शर्मा, आकाश पाटिल, सुबोध शुक्ला, सौरभ देशमुख, समीर पाटिल, जय गुप्ता, स्वरूप कुदले, जीतेश जाखोटिया, विवेक पवार, राम गुप्ता सहित संपूर्ण टीम का अच्छे आयोजन के लिए विधायक राणा ने कौतुक किया. कमेंटेटर आरजे ओम का विधायक राणा ने स्वागत किया. सर्वश्री जयंत वानखडे, शैलेंद्र कस्तुरे, कमल किशोर मालानी, समाजसेवक संतोष चावरे, संजय हिंगासपुरे, नितिन बोरेकर, आवारे साहेब, अनूप अग्रवाल, गटविकास अधिकारी तुपे, भातकुली गट विकास अधिकारी वानखडे साहेब, शम्स परवेज, बैंक ऑफ बडोदा के मुख्य व्यवस्थापक राजमोहन, सर्वज्ञ फाउंडेशन के संचालक मनीष पावडे, जगदीश जयस्वाल, अजय घुले, अवि काले, नितिन मस्के, साक्षी उमक, अश्विनी ढोके, नीता खडसे, रोहन शर्मा व असंख्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे.

Back to top button