अमरावती

‘नाते आपुलकीचे’ उपक्रम की शुरुआत

राष्ट्रवादी वेलफेअर ट्रस्ट का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – राष्ट्रवादी वेलफेअर ट्रस्ट के विश्वस्त तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जन्मदिवस पर गुरुवार को राष्ट्रवादी वेलफेअर ट्रस्ट व्दारा ‘नाते आपुलकीचे’ उपक्रम की शुरुआत की गई.
यहां बता दें कि बीते दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. अनेक निष्पाप बच्चों को अपने माता-पिता का साया भी खोना पडा है. माता-पिता का साया खो चुके 400 से अधिक बच्चे संकट में घिर गए हैं. उन्हें प्रशासन, रिश्तेदारा व सामाजिक संस्था व्दारा मदद की जा रही है. यह मदद साधारण रुप से आर्थिक या फिर वस्तु स्वरुप की है, लेकिन उन्हें जिंदगीभर का साथ देने वाला अपने पन का नाते की जरुरत है. प्रत्येक बच्चों में नाता निर्माण करने का उपक्रम राष्ट्रवादी वेलफेअर ट्रस्ट ने लिया है. इस उपक्रम का शुभारंभ राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जन्मदिन पर किया गया. यह उपक्रम राष्ट्रवादी वेलफेअर ट्रस्ट की विश्वस्त सुप्रिया सुले, प्रा.डॉ.सुशिल गावंडे, हेमंत टकले के मार्गदर्शन में भास्कर ठाकरे, सुनील वर्‍हाडे, वासूदेव वानखडे, अक्षय ढोले, मंगेश भटकर, केशव हरने, विजय हावरे, विजय रेवालकर, रणजित कालबांडे, ऋषिकेश वैद्य, राजेश बर्वे, प्रदीप राउत, सुभाष पावडे, प्रा.श्रीकृष्ण रंगाचार्य आदि प्रयासरत है.

Related Articles

Back to top button