अमरावती

मुख्यमंत्री ठाकरे को 15 हजार पत्र भेजने की शुरुआत

विद्यापीठ कानून सुधार विधेयक पीछे लें

अमरावती/दि.10 – राज्य सरकार ने शीतकालीन अधिवेशन के आखिरी दिन सभागृह में किसी भी प्रकार की चर्चा न करते हुए गड़बड़ी में विद्यापीठ कानून सुधार विधेयक पारित किया. इस विधेयक में बड़े पैमाने पर गलतियां होकर इसके अनुसार अब राज्य के विद्यापीठों को अपने राजनीति का अड्डा बनाने का राज्य सरकार का प्रयास है. राज्य के शिक्षा क्षेत्र पर बड़े पैमाने पर दुष्परिणाम करने वाला यह विधेयक होकर अब विधेयक के मसूदेनुसार राज्य के उच्च व तकनीती शिक्षा मंत्रियों को प्र. कुलपति का दर्जा प्राप्त हुआ है. इसलिए विद्यापीठ कानून सुधार विधेयक पीछे लेने की मांग करते हुए भाजयुमो अमरावती शहर जिले में अभियान की शुरुआत होकर मुख्यमंत्री को 15000 पत्र भेजे जा रहे हैं.
विद्यापीठ के किसी भी प्राधिकरण में अब राज्य सरकार का सीधे हस्तक्षेप रहेगा. पहले ही राज्य सरकार यह भ्रष्टाचार में लिप्त है. राज्य में स्वास्थ्य भर्ती घोटाला व म्हाजा की परीक्षा तथा अन्य कई परीक्षाएं समय पर रद्द की गई. इसलिए राज्य सरकार अब विद्यापीठ किस तरह चला सकेगी व आगे विद्यापीठ में भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार तथा गैर कारभार चलेगा, इस विधेयक के अनुसार अब राज्य सरकार कुलगुरु चयन की प्रक्रिया में भी सीधे हस्तक्षेप कर सकेगी एवं इसमें भी आर्थिक देवाण घेवाण शुरु हो सकता है. क्योंकि इस राज्य सरकार के नियोजन भ्रष्टाचारी है. इसका एक पूर्व मंत्री 100 करोड़ वुली के मामले में अब भी जेल की सजा काट रहे हैं. इसलिए इस कानून का विरोध करना अत्यावश्यक होने की भावना युवा मोर्चा की है. विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खेल करने वाला यह विधेयक राज्य सरकार द्वारा तुरंत वापस लिया जाये, इसके लिए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत पाटील के मार्गदर्शन में विविध स्वरुप में राज्य में आंदोलन किया जा रहा है.
जिसके चलते अमरावती शहर में शहर अध्यक्ष प्रणित सोनी व प्रदेश उपाध्यक्ष बादल कुलकर्णी के नेतृत्व में शहर से राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 15 हजार पत्र भेजे जा रहे हैं. जिसकी शुरुआत अमरावीत से की गई.इस समय भाजयुमो के महासचिव भूषण हरकूट, सागर महल्ले, अंकित चुंबले, उपाध्यक्ष शुभम वैष्णव, संगम गुप्ता, सुरज जोशी,प्रवीण रुद्रकार,तुषार चौधरी, प्रतिक इंगले, सचिव करण धोटे, तुषार अंभोरे, संकेत गोयनका,शुभम साहू,रोहित काले, विशाल ढोके,विद्यार्थी आघाड़ी संयोजक जयश गायकवाड़, सह संयोजक सौरभ कीटूकले,धवल पोपट,भरत धानोडकर,सोशल मीडिया संयोजक दीपेश रिचारिया,सहसंयोजक साहिल सैनी,आशिष चांडक, सौरभ कीटूकले,अमन अग्रवाल, ब्रिवेश चौव्हान, रोहन खराबे, वेदांत अंबाडकर,आशिष मिश्रा,श्रीतेज धानोरकर व भाजयुमो पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button