अमरावती

पानी वापर संस्था के परीक्षण की शुरूआत

अमरावती/ दि. 13- पानीवापर संस्था के अध्यक्ष व संचालक के लिए औरंगाबाद स्थित जल व भूमि व्यवस्थापन संस्था ने 11 से 13 जनवरी ऐसे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है. कार्यक्रम में जीवन गंगा पानी वापर संस्था के अध्यक्ष अजिंक्य गावंडे, सुपलवाडा पानी वापर संस्था के अध्यक्ष प्रमोद राउत, रामेश्वर पानीवापर संस्था के अध्यक्ष देवराव हाडके, कै. अमृतराव पाटिल पानीवापर संस्था अध्यक्ष प्रवीण घुईखेडकर, शेंदुरजना पानी वापर संस्था के लाभधारक ज्ञानेश्वरराव धोटे प्रशिक्षण के लिए औरंगाबाद में उपस्थित हुए. जिसके कारण धामणगांव रेलवे व चांदुर रेलवे परिसर के लाभधारको में उत्साह का वातावरण निर्माण हुआ है. इस अवसर पर औरंगाबाद के प्राध्यापक शेटे ने पानीवापर संस्था सक्षमीकरण व देशमुख ने मिट्टी परीक्षण, मिट्टी परिक्षणनुसार खाद की मात्रा इस विषय पर मार्गदर्शन किया.
उर्ध्व वर्धा पाटबंधारे विभाग, जल व भूमि व्यवस्थापन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कुछ वर्ष पूर्व पानी वापर संस्था मजबूतीकरण कार्यशाला धामणगांव रेलवे में ली गई थी.

Related Articles

Back to top button