वल्लभाचार्यजी महाप्रभु का प्रागट्य महोत्सव प्रारंभ
यशोवर्धन राय जी का अलौकिक सानिध्य

* श्री गोवर्धननाथ जी हवेली मंदिर में चतुर्दिवसीय कार्यक्रम
अमरावती /दि.21- श्री गोवर्धननाथजी हवेली सत्संग मंडल द्वारा अखंड भूमंडलाचार्यवर्य जगद्गुरु श्रीमद् वल्लभाचार्य महाप्रभुजी का 548 वां प्रागट्य महोत्सव आज सोमवार से बडे उत्साह और वल्लभाधीश के जयकारे संग प्रारंभ हुआ. उल्लेखनीय है कि, रॉयली प्लॉट स्थित हवेली मंदिर में चतुर्दिवसीय आयोजन हेतु प.पू. गोस्वामी यशोवर्धन रायजी अर्थात श्री सिद्धांतबावाश्री के अलौकिक सानिध्य में आगामी गुरुवार तक वचनांमृत और अन्य अनुष्ठान के साथ महाप्रभुजी के जीवन पर आधारित नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति होगी.
* बुधवार को प्रभात फेरी और दूध अभिषेक
आयोजन अंतर्गत आगामी बुधवार 24 अप्रैल को एकादशी पर्व पर प्रात: 8 बजे मंगला प्रभात फेरी एवं श्री गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक होगा. उसी प्रकार मंगलवार 22 अप्रैल को दोपहर 4.30 बजे से महाप्रभुजी के अनन्य सेवक श्री राणा व्यास एवं श्री अच्युत दास सारस्वत ब्राह्मण के जीवन पर आधारित नाटिका प्रस्तुत होगी. महाप्रभुजी का अभिनय स्वयं श्री सिद्धांतबावाश्री प्रस्तुत करेंगे. अमरावती के वैष्णवों के लिए यह अनुपम अवसर होगा.
* बुधवार शाम भव्य शोभायात्रा
बुधवार शाम 5 बजे श्री गोवर्धननाथजी हवेली मंदिर से गाजेबाजे और मंगल कलश संग भव्यदिव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी. नगर के प्रमुख चौराहों पर वैष्णवों के पूज्य महाप्रभुजी की महिमा का बखान और भक्तिभावना प्रस्तुत कर शोभायात्रा रॉयली प्लॉट हवेली मंदिर में ही परिपूर्ण होगी. शयन दर्शन पश्चात हवेली में प्रसादी होगी. उक्त सभी कार्यक्रमों में सहपरिवार उपस्थित रहने की विनंती संयोजक महेशभाई सेठ, विशेष सहयोगी डॉ. घनश्याम बाहेती, हितेशभाई राजकोटिया, कन्हैयाभाई पच्चीगर, तुषारभाई श्रॉफ, राजूभाई पारेख, हरीशभाई सांगानी, किरणबेन गगलानी, शिल्पाबेन पारेख, पूर्वीबेन गगलानी, रानीबेन बाहेती, दीप्तिबेन मूंधडा, लताबेन मूंधडा, नेहाबेन हिंडोचा, दिपाबेन करवा, सीमाबेन पच्चीगर, भावनाबेन जडीया, निधी राजकोटीया, हार्दिका मूंधडा, नयनाबेन शाह, चेतनाबेन जसापारा, प्रमुख मार्गदर्शक केशवलाल सेठ, प्रदीपभाई वैद्य, नितिन गगलानी, मुकेशभाई श्रॉफ, वरुणभाई महाजन, कृष्णा राठी आदि ने की है.