अमरावती

जिले में पशुओं के टीकाकरण की शुरुआत

बरसात में पशुसंवर्धन विभाग का नियोजन

* पशुपालकों से सतर्क रहने की अपील
अमरावती/दि. 11- बरसात शुरु होने पर पशुओं को विविध बीमारियां होती है. घटसर्प, आंतविषार, फर्‍या जैसी बीमारियां न हो इसके लिए पशुसंवर्धन विभाग सतर्क हुआ है. जिला परिषद पशुसंवर्धन विभाग ने विगत तीन सप्ताह से जिले के पशुओं के टीकाकरण की शुरुआत की है. बारिश के दिनों में पशुओं को बीमारियां न हो इसके लिए एहतियात बरती जा रही है. जिला परिषद पशुपालन विभाग ने पिछले तीन सप्ताह से जिले में पशुओं का टीकाकरण शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के लिए घटसर्प के 3 लाख और एंटरोटॉक्सिन के 1 लाख 60 हजार टीके प्राप्त हुए हैं. जिला परिषद के पशुसंवर्धन विभाग के माध्यम से 14 तहसील के पशुसंवर्धन विभाग के माध्यम से गांव-गांव में पशुधन को टीका लगाया जा रहा है. यह टीकाकरण मानसून खत्म होने से पहले पूरा किया जाएगा.
पशुओं का टीकाकरण कराएं
जिले में पशुओं को घटसर्प, फर्‍या व आंतविषार (एंटरोटॉक्सिन) का टीका दिया जा रहा है. पशुपालकों को अपने पशुओं का टीकाकरण कराकर उन्हें स्वस्थ्य रखना चाहिए.
-डॉ.पुरुषोत्तम सोलंके
जिला पशुसंवध्रन अधिकारी
जिले में पशुधन की संख्या
गोट (बकरी) – 3,12,889
भेड – 82603
भैस – 128586
गाय – 462023
कुल – 5,92,594
* टीकाकरण आपूर्ति
घटसर्प के लिए 3 लाख
आंतविषार के लिए 1 लाख 60 हजार
कुल 4 लाख 60 हजार

Related Articles

Back to top button