नांदगांव पेठ/ दि. 11- संताजी कॉम्प्लेक्स के सामने बारिश का पानी जमा होने से तालाब जैसी स्थिति बन जाती है. तीन दिन पूर्व यह समाचार प्रकाशित होते ही सरपंच कविता डांगे ने तत्काल कर्मचारियों की सहायता से मशीन द्बारा वहां का पानी निकालकर रास्ता आने जानेवालों के लिए सुचारू बनाया और उसके बाद तत्काल रास्ते के काम की शुरूआत की. बारिश का पानी जमा होने से नागरिकों को इस मार्ग से वाहन चलाते समय अनेक समस्याओं का सामना करना पडता है. इस संबंध में समाचार मिलने पर सरपंच कविता डांगे ने पहल कर कॉम्प्लेक्स के सामने जमा पानी मशीन से निकालकर उस रास्ते पर गिट्टी, मुरूम डालकर रास्ता सुचारू किया गया. रास्ते की उंचाई बढाकर उस रास्ते की समस्या का हल किया जायेगा, ऐसा सरपंच कविता डांगे ने बताया.