नवोदय परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु
१५ दिसंबर तक स्वीकार किए जाएगें आवेदन

अमरावती/दि.२४ – जवाहर नवोदय विद्यालय अमरावती में वर्ष २०२१-२२ के लिए कक्षा ६ वीं में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है. आवेदन ऑनलाइन २३ अक्तूबर से शुरु किए गए है. आवेदन नवोदय विद्यालय समिति तथा जवाहर नवोदय विद्यालय अमरावती की वेबसाइट www.navodaya.gov.in अथवा www.invanravati.org पर पहुंचकर दी गई लिंक पर नि:शुल्क में जमा किए जा सकता है.
ऑनलाइन आवेदन स्वीकारने की अंतिम तारिख १५ दिसंबर रखी गई है. प्रवेश परीक्षा की निर्धारित तिथि १० अप्रैल २०२१ है. २०२०-२१ में कक्षा ५ वीं में उसी जिले के मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययनरत होना चाहिए. जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित है और जिसके लिए वे प्रवेश चाहते है. प्रवेश लेने वाले उम्मीदवार का जन्म मई से अप्रैल के बीच होना चाहिए. इसमें अनुसूचित जाति/जनताती श्रेणी के लोग भी शामिल है. अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय अमरावती की www.invanravati.org अथवा नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in देख सकते है. अथवा संबंधित जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य से भी संपर्क किया जा सकता है.