-
तहसीलदार को दिया गया निवेदन
चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.१० – कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए जिलाधिकारी की ओर से संपूर्ण लॉकडाऊन की घोषणा की गई है. लॉकडाउन को अमल में लाया गया है. एक दिन बाद ही जिलाधिकारी ने सुधारित पत्र जारी कर सुबह 7 से 11 बजे तक दूध डेअरी व संकलन केंद्र शुरु रखने की अनुमति दी है. समस्या तो यह है कि दूध डेअरी शुरु है तो ग्रामीण इलाकों के दूध विक्रेता शहरी इलाकों में आते है. ज्यादातर दूध विक्रेता दुपहिया वाहन का उपयोग करते हैं. ऐसे में पेट्रोल पंप बंद रहने पर उन्हें आने-जाने में दिक्कतें हो रही है. चांदूर बाजार में यही नजारा देखने को मिल रहा है. कई दूध वाले पेट्रोल पंप के सामने खड़े रह रहे हैं तो कोई दूध विक्रेता पेट्रोल नहीं मिलने से वापस लौट रहे हैं. इसलिए दूध विक्रेताओं के लिये पेट्रोल पंप शुरु रखने की मांग की गई है.
इस संबंध में वीरसेना सामाजिक संगठन की ओर से तहसीलदार को निवेदन सौंपा गया. निवेदन देते समय सागर वानखडे, युवराज जामुनपाने, डॉ. शुभम राठी, शेरु तायवाडे व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.