अमरावतीमहाराष्ट्र

प्राथमिक शिक्षकों के तबादले के लिए पोर्टल शुरु करें

प्राथमिक शिक्षा समिति की मांग

* सीईओ व शिक्षाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.12-अमरावती जिला परिषद के पात्र शिक्षकों के लिए पोर्टल शुरु किया जाए, मेलघाट से तबादला हुए व तबादला पात्र शिक्षकों को तथा न्यायालय ने दिए आदेश पात्र शिक्षकों को कार्ययुक्त करने की सहित अन्य मांगों को लेकर महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा व प्राथमिक शिक्षाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने को ज्ञापन सौंपा. समिति के जिलाध्यक्ष गोकुलदास राऊत, जिला महासचिव संभाजी रेवाले,राज्य प्रसिध्दी प्रमुख राजेश सावरकर,महीला आघाडी प्रमुख सरिता काठोले, तहसील अध्यक्ष अजय पवार इन प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि, उनकी मांगों पर ध्यान केंद्रीत नहीं किया गया तो आंदोलन छेडेंगे. महाराष्ट्र में जिला परिषद की शाला का समय पहले सुबह 7 से 10.30 था. लेकिन अब 8 फरवरी 2024 के शासन निर्णय के अनुसार कक्षा 1 ली से 4 थी शाला सुबह 9 बजे के बाद लेने संबंधी सूचित करने से दिक्कतें निर्माण होंगी. इसलिए शालाओं का समय सुबह के सत्र का ही रखा जाए, यह मांग महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिती ने की है.

 

Back to top button