अमरावतीविदर्भ

सार्वजनिक यातायात सेवा पहले जैसी शुरु करे

वंचित बहुजन आघाडी की मुख्यमंत्री से मांग

प्रतिनिधि/ दि.१२

अमरावती – विगत २५ मार्च से कोरोना महामारी का प्रादुर्भाव रोकने के लिए देशभर में विभिन्न उपाय योजना शुरु की गई. इस दौरान सार्वजनिक यातायात बंद की गई. जिससे काफी नुकसान हो रहा है. सार्वजनिक यातायात सेवा को पहले जैसा शुरु किया जाए, ऐसी मांग को लेकर वंचित बहुजन आघाडी ने जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि कोरोना वायरस के प्रादुर्भाव को रोकने के लिए सार्वजनिक यातायात बंद करने के साथ ही कार्यालय, दुकान, होटल, मार्केट आदि जहां लोग एक दूसरे के संपर्क में आये ऐसे सभी व्यवहारों पर पाबंदी लगाई गई. मगर चार माह बीत चुके है. मगर अब कोरोना प्रतिबंधक उपाय के पैटर्न में सुधार लाने की जरुरत है. गरीब, हाथ मजदूरी करने वााले, रोजगार, उद्योग व्यवसाय आदि आर्थिक लेन-देन तत्काल शुरु करना जरुरी है. कोरोना से लडने की प्रतिकारक क्षमता काफी है, अधिकांश लोग इलाज कराने के बाद कोरोना से मुकाबला करने में सफल हुए है. स्वास्थ्य सेवा लोगों तक पहुंचाई जाना चाहिए, मगर बेरोजगारी से निकालकर लोगों को अपने परिवार का भरन पोषण करने लायक व्यवहार शुरु करना बहुत जरुरी है, इसलिए सभी शहर की यातायात सेवा सरकार तत्काल शुरु करे, ऐसी मांग करते समय वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष एड.सिध्दार्थ गायकवाड, डॉ.अनिल पटेल, सिध्दार्थ दामोधरे, फुजेल सैयद, किरण गुडधे, साहबराव नाईक, वहीदा नायक, अनिल फुलझेले, मिलिंद दामोधरे, विद्या वानखडे, सुनीता रामटेके, मीना नागदिवे, प्रमोद राउत, रमेश आठवले, विजय डोंगरे, संजय निरगुडे, एड.पंढरीनाथ अंधारे समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button