अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘प्राध्यापक भर्ती सुरू करा…’

विद्यापीठ पर एनएसयूआई का डफली बजाओ

* कडी धूप में गेट के बाहर दिन भर धरना
अमरावती/ दि. 5-नेट- सेट, पीएच.डी. पात्रताधारक संगठना के नेतृत्व में आज दोपहर संगाबा अमरावती विवि के प्रवेशद्बार के बाहर विद्यार्थियों ने एनएसयूआई और युवक कांग्रेस के साथ मिलकर तीव्र प्रदर्शन किया. डफली बजाई. नारे लगाये. प्लेकार्ड लहराए. पूरे दिन धरना देकर प्राध्यापक भर्ती शुरू करने और विद्यार्थियों की आर्थिक लूट रोकने की मांग बुलंद की.
आंदोलन का नेतृत्व समन्वयक स्वप्नील देशमुख, समन्वयक मंगेश ठाकरे, सीनेट सदस्य कैलास चव्हाण, सीनेट सदस्य डॉ. प्रशांत विघे, प्रबंधन परिषद सदस्य डॉ. भैयासाहेब मेटकर, सीनेट सदस्य डॉ. नीतिन टाले, सीनेट सदस्य अमोल देशमुख, चेतन यावलीकर, युवक कांग्रेस सचिव समीर जवंजाल आदि ने किया. बडी संख्या में युवतियां, महिलाएं भी आंदोलन में सहभागी हुई.
* कॉलेज, विद्यापीठों में रीक्तियां
संगठन का कहना है कि महाविद्यालयों और विद्यापीठ में समस्त राज्य में प्राध्यापकों की रीक्तियां है. अनेक वर्षो से पद भर्ती बंद है. जिससे उच्च शिक्षा पर असर हो रहा है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति का महाराष्ट्र में क्रियान्वयन शुरू होने पर भी पर्याप्त प्राध्यापकों के अभाव में क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा. जिससे राष्ट्रीय शिक्षा नीति कमजोर दिखाई पड रही है. आंदोलनकारियों ने कहा कि प्रदेश में 12 हजार सीटें रिक्त पडी है. सरकार ने पद भर्ती बंद रखी है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उच्च शिक्षित युवाओं में निराशा पनप रही है. संगठन ने राज्यपाल और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के नाम अलग- अलग दो निवेदन कुलगुरू को सौंपे.

Back to top button