-
विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले के निर्देश
-
पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने किये विशेष प्रयास
अमरावती प्रतिनिधि/दि. २३ – कपास उत्पादकों को राहत देने के लिए इसी तरह रोजगार का प्रसार विस्तारित हो इस दृष्टि से संत गाडगे बाबा सहकारी सूतगिरणी मार्यादित दर्यापुर जिला अमरावती शुरु की जाए, इसके लिए सहकार विभाग, वस्त्रोद्योग विभाग और राज्य सहकारी बैंक एक साथ कदम उठाए, ऐसे निर्देश विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने दिये. अमरावती जिले के सहकार क्षेत्र को उंचाई पर ले जाने के लिए इसी तरह दर्यापुर के संत गाडगे बाबा सहकारी सूतगिरणी के साथ अन्य संस्था के बारे में राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर (Foster Minister Ed Yashomati Thakur) व्दारा लगातार प्रयास किये जा रहे है. जिसके लिए कल विधानसभा अध्यक्ष पटोले के दालन में बैठक ली गई. उस समय वे बोल रहे थे. इस बैठक में महिला व बालविकास मंत्री तथा अमरावती की पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, सहकारमंत्री बालासाहब पाटिल, वस्त्रोद्योग विभाग के राज्यमंत्री राजेंद्र पाटिल यड्रावकर, विधायक बलवंत वानखडे, वित्त विभाग के प्रधान सचिव राजीव मित्तल, वस्त्रोद्योग के प्रधान सचिव पराग जैन आदि समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. विधानसभा अध्यक्ष पटोले ने कहा कि सूतगिरणी पूरी क्षमता के साथ शुरु करना जरुरी है. जिसके कारण जिले के कपास उत्पादकों को राहत मिलेगी. इसी तरह युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. इस दृष्टि से सभी संबंधित विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है. इस बारे में एक माह के अंदर तेजी से कार्रवाई की जाए, संबंधित विभाग के मंत्री इस बारे में सभी संबंधितों की बैठक लेकर आगे की कार्रवाई करे, ऐसी सूचना भी पटोले ने इस समय दी.