अमरावती

पुतला दहन करने वालों की खोज शुरु

संबंधित पुलिस थानों में दर्जनों कार्यकर्ता नामजद

अमरावती/ दि.20– विगत एक सप्ताह से महापुरुषों के देर रात पुतले लगाने के पश्चात रातोंरात वह पुतले हटाने को लेकर जमकर राजनीति गर्मायी हुयी है. जहां एकदूसरे के प्रति विभिन्न तरह के आरोप-प्रत्यारोप करते हुए तीखे वार की बौछार दिखायी पड़ रही है. इसी बीच सरकारी दफ्तरों पर निषेध के तौर पर आंदोलन की भूमिका और राजनेताओं के पुतले फूंकने का सिलसिला बीते मंगलवार को देखा गया. जिसके बाद बडनेरा, कोतवाली, राजापेठ, गाड़गेनगर समेत अन्य पुलिस थानों में विविध पार्टी के पदाधिकारी, दर्जनों कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किये जा चुके हैं. पुलिस ने अब धरपकड़ शुरू की है, जिससे अधिकतर आरोपी फरार बताये हैं. वहीं दूसरी ओर कोरोना का संकट रहने पर भी राजनीति को ऐसी तस्वीर देख शहर में विभिन्न तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं.
बता दें कि, रातोंरात राजापेठ उड़ानपुल पर लगाये गये छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को हटाने के पश्चात सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा द्वारा पालकमंत्री के खिलाफ आरोप यशोमति ठाकुर किये गये इतना ही नहीं, मंगलवार को बडनेरा क्षेत्र में मौजूद छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर का पुतला फूंका गया. जिसके पश्चात मामले में युवा स्वाभिमान के नितिन सोलंक, शुभम माटे, मोहन एखंडे, मनीष गायकवाड़, मंगेश सोलंके के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले का निषेध जताते हुए युवा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राजकमल उड़ानपुल पर नाना पटोले के पुतले को फांसी से लटकाया था. जिसके बाद जयेश कोतवाली थाने में पार्षद प्रणित सोनी, धवल पापट, गायकवाड़, रोहित काले, सौरभ पिंपलकर, सौरभ किटुकले, संग्राम गुप्ता समेत कुल 12 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. साथ ही युवा स्वाभिमान के बडनेरा में की गयी हरकत के पश्चात दर्यापुर में कांग्रेस द्वारा सांसद तथा विधायक राणा दम्पति का पुतला फूंका गया था. इस मामले में दर्यापुर पुलिस थाने में 9 से 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. पुतले को लेकर विभिन्न तरह की मांग करते हुए जिलाधीश कार्यालय पर ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया चल रही है. जिसमें गाड़गे नगर थाने में विविध संगठन तथा पक्ष के कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button