अमरावती/दि.26 – कोरोना लॉकडाउन के चलते लंबे समय से ठप राज्य परिवहन निगम की एसटी बस सेवा शुरु हुई है, लेकिन सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं के लिये ही.जिससे रोजाना मात्र 40 हजार रुपए की आय रापनि को हो रही है.
रापनि के विभाग नियंत्रक श्रीकांत गभने के अनुसार दिनभर में करीबन 17 फेरियां चलायी जा रही है. जिसमें करीबन 2500 किलोमीटर की यात्रा हो रही है. जिले की हर तहसील के साथ ही अकोला और नागपुर के लिए भी एसटी बस सोमवार 24 मई से शुरु की गई है. अमरावती बस डिपो से रवाना होने वाली एसटी बसों में परतवाड़ा, वरुड, चांदूर रेल्वे, दर्यापुर, मोर्शी, चांदूर बाजार और नांदगांव खंडेश्वर का समावेश है. इन सभी तहसीलों के लिए भी दो से तीन बस फेरियां शुरु है.