ठंड के दिनों में स्ट्रीट लाइट सुबह ६.३० तक शुरु रखें
पूर्व सभापति मिलींद बांबल की मांग

अमरावती / दि. २- ठंड के दिनों में सुबह ६ बजे अंधेरा छाया रहता है. जिसके कारण सुबह के समय टयूशन क्लासेस जानेवाले विद्यार्थी, व मॉर्निंग वॉक करनेवालों को परेशानी हो रही है. अमरावती शहर के स्ट्रीट लाइट सुबह ६ बजे ही बंद कर दिए जाते है. सभी ओर अंधेरा छाया रहने से विद्यार्थियों व नागरिकों को तकलीफ होने से स्ट्रीट लाइट सुबह ६.३० बजे तक शुरु रखे जाए, यह मांग पूर्व स्थायी समिति सभापति मिलींद बांबल ने मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर व विद्युत वितरण कंपनी के शहर अभियंता को सौंपे ज्ञापन में की है. मिलींद बांबल ने बताया कि, हर साल शीतकाल में अधिकारियों को ज्ञापन देकर मांग करनी पडती है. ठंड के दिन रहने से इन दिनों में सुबह ६ बजे भी अंधेरा छाया रहता है. कई विद्यार्थी सुबह के समय ट्यूशन क्लास के लिए जाते है, तथा अधिकांश लोग सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते है. लेकिन सुबह के समय अंधेरा रहने से दुर्घटना व अनहोनी संभावना अधिक होती है. इसलिए शहर के स्ट्रीट लाइट सुबह ६ बजे बंद न करते हुए ६.३० बजे बंद करने के आदेश देने की मांग पूर्व स्थायी समिति सभापति मिलींद बांबल ने की है.