युवाओं को स्थायी रोजगार मिलने टेक्नोलॉजी व टेक्सटाइल कोर्सेस शुरु करें
युवा स्वाभिमान ने तकनीकी शिक्षा मंत्री से की मांग
अमरावती/ दि. 5– अमरावती के अभियांत्रिकी महाविद्यालय व शासकीय तकनीकी निकेतन में टेक्सटाइल इंजीनियरिंग, केमिकल टेक्नोलॉजी, पदवी व पदविका प्रमाणपत्र अभ्यासक्रम तत्काल शुरु करने की मांग को लेकर युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील को ज्ञापन सौंपा.
पंचतारांकित एमआईडीसी नांदगांव पेठ में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क व बडनेरा रेलवे कोच फैक्ट्री में अमरावती विभाग के युवक-युवतियों को स्थायी तौर पर रोजगार मिलें इसके लिए यहां के इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में टेक्सटाइल इंजीनियरिंग व केमिकल टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स शुरु करना जरूरी है. हाल ही में कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हुए है. अभियांत्रिकी व तकनीकी शिक्षा प्रवेश प्रक्रिया सहज व तनावमुक्त होने के लिए सर्वर डाउन होने, बार-बार वेबसाइट ओपन न होने, दस्तावेज डाउनलोड करते समय परेशानी होने के कारण विद्यार्थी व अभिभावकों को काफी परेशानियां हो रही है. शासन स्तर पर जरूरी कार्रवाई कर इस समस्या से निजात दिलाएं, विदर्भ के किसान अतिवृष्टि व लगातार फसल न होने से परेशान है. इसलिए किसानों के बच्चों को फीस में सहुलियत दी जाए. इस मांग पर प्राथमिकता से ध्यान देकर रास्ता निकाला जाएगा, यह आश्वासन मंत्री चंद्रकांत पाटील ने दिया. इस समय विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा की ओर से युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, शहर अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, अभियंता मिलींद कहाले, उमेश ढोणे, अविनाश काले, अजय बोबडे आदि उपस्थित थे.