अमरावती

जिला अस्पताल में शिशुओं के लिए आयसीयू वार्ड तत्काल शुरु करें

भीम ब्रिगेड की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८– जिला सामान्य अस्पताल यहां नवजात शिशुओं के लिए आयसीयू वार्ड तत्काल शुरु किए जाए तथा जिला स्त्री अस्पताल यहां एसएनसीयू विभाग में वेंटिलेटर मशीन तत्काल उपलब्ध करवायी जाए ऐसी मांग भीम ब्रिगेड व्दारा जिलाधिकारी पवनीत कौर से की गई. भीम ब्रिगेड व्दारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि अमरावती जिले में एकमात्र शासकीय अस्पताल है. जिसमें जिलेभर के शिशुओं को उपचार हेतु भरती करवाया जाता है. जिला सामान्य अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए आयसीयू वार्ड की व्यवस्था नहीं है. उसी प्रकार जिला स्त्री अस्पताल में भी वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है. जिला स्त्री अस्पताल के डॉक्टर अपनी जेबे भरने के लिए निजी अस्पताल चला रहे है. ऐसे भ्रष्ट डॉक्टरों व कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई करने की भी मांग निवेदन व्दारा की गई है.
मांगे पूरी न होने पर भीम ब्रिगेड व्दारा आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है. इस अवसर पर अमराती शहर अध्यक्ष उमेश दुर्योधन, जिला विद्यार्थी आघाडी अध्यक्ष अंकुश आठवले, संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, पृथ्वीराज धुले, विक्रम तसरे, नितिन काले, शरद वाकोडे, उमेश कांबले, विरेंद्र किर्तक, अविनाश जाधव, गौतम सवाई, राजेश भटकर, रुपेश तायडे, सुशील चोरपगार, अजय तायडे, रोशन गडलिंग, प्रवीण वानखडे, अजय शिरसाट, आदर्श शिंपी, कबीर सारवान, सचिन नवाले, फतेसिंग बावरी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button