अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – विकलांगों को जल्द से जल्द न्याय मिले, इसलिए विकलांग हक्क अधिनियम 2016 के तहत जिला स्तरीय विकलांग शिकायत निवारण समिति का गठन करने का पत्र है. जिसके तहत पंचायत समिति स्तर पर गुट विकास अधिकारी यह शिकायत निवारण अधिकारी व जिला स्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यह शिकायत निवारण अधिकारी के रुप में नियुक्त किये गए है, लेकिन इन अधिकारियों ने शासन निर्णय पर ही ध्यान नहीं दिया है. इसलिए तहसील स्तर पर विकलांग सलाह व मार्गदर्शन केंद्र शुरु किया जाए, वहीं जो अधिकारी इस ओर नजरअंदाज कर रहे है उनके खिलाफ विकलांग हक्क अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई की जाए, इस आशय का निवेदन जिला समाजकल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधव व अपंग विभाग प्रमुख पी.डी.शिंदे को दिया गया है. निवेदन सौंपते समय अपंग जनता दल सामाजिक संगठन के मयुर मेश्राम, शेख बब्बू, राजीक शाह, कांचन कुकडे, जहीर खान, गणेश वानखडे, राहुल रामटेके, राहुल वानखडे मौजूद थे.