अमरावती

लम्पी की वजह से बंद बडनेरा का बैल बाजार शुरु करे

अमरावती/ दि.16- लम्पी बीमारी की वजह से जुनी बस्ती बडनेरा स्थित बैल बाजार बंद किया गया है. उसे तत्काल शुरु किया जाए, इसी तरह यहां का बैल बाजार दूसरी जगह स्थलांतरित न करे, ऐसी मांग को लेकर पहल फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. अल्बिना हक ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, कृषि उपज बाजार समिति के तहत जुनी बस्ती बडनेरा में मवेशियों का बाजार हर शुक्रवार को निर्धारित जगह पर भरता है. पशुओं में फैलने वाली लम्पी बीमारी की वजह से सितंबर 2022 से शासनादेश के आधार पर सभी पशु बाजार बंद किये गए थे. यह बीमारी नियंत्रित होने के कारण और देश तथा राज्य के अन्य पशु बाजार शुरु किये गए है. इसके बाद भी पुरानी बस्ती बडनेरा का बैल बाजार शुरु नहीं किया गया. इस बाजार पर कई गरीब व्यापारी व व्यवसाय करने वालों का भरनपोषण होता है. बाजार शुरु होने से उन्हें फिर रोजगार मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि, कोंडेश्वर रोड पर बैल बाजार स्थलांतरित किया जा रहा है, ऐसी जानकारी मिली है, परंतु यह बाजार सबसे बडा महाराष्ट्र का पशु बाजार है. व्यापारियों और आसपडासे के गांवों के लोगों को बडनेरा आने में सुविधा होती है, इन सभी बातों को देखते हुए बडनेरा के बैल बाजार में ही यह बाजार शुरु रखे और उसे जल्द शुरु करने के निर्देश दे, ऐसा नहीं किया गया तो, महामार्ग क्रमांक 6 पर रास्तारोको आंदोलन किया जाएगा, ऐसी भी चेतावनी डॉ. अल्बिना हक ने ज्ञापन के माध्यम से दी.

Related Articles

Back to top button