अमरावती

मेलघाट की मंडी में आडत बाजार शुरु करें

राष्ट्रीय किसान मोर्चा का जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६– मेलघाट के धारणी तहसील की कृषि उपज मंडी में आडत बाजार शुरु नहीं किये जाने से किसानों को अपना कृषि माल बेचने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. मंडी में आडत बाजार शुरु करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान मोर्चा की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि धारणी में बाजार समिति की स्थापना की गई है. इस बाजार समिति अंतर्गत आदिवासी बहुल इलाके आते है. इस समिति अंतर्गत धारणी के 153 व चिखलदरा के 160 कुल 313 गांव आते हैं. दोनों तहसीलों में कुल मिलाकर 32 हजार 539 किसान हैं. लेकिन मंडी समिति संचालक व सभापति, सभासदों की लापरवाही से मार्केट यार्ड पर किसानों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है. मार्केट का ऑफिस भी बनाया नहीं गया है. आदिवासी किसानों का यह परिसर है. 90 फीसदी किसान आदिवासी बहुल इलाके के रहने से इन किसानों को अपना कृषि माल बेचने के लिए अधिकार वाला बाजार रहे. इसके लिए धारणी में कृषि उपज मंडी की स्थापना की गई है, लेकिन बीते 25 वर्षों से यहां के आरक्षित जगह पर आडत बाजार भी शुरु नहीं किया गया है. बाजार समिति में पीने के पानी का प्रबंध तो दूर किसान निवास पर शेड कापाउंड और दीवार भी नहीं बनाई गई हैं. राज्य में 306 कृषि उपज मंडियां हैं. जिले की 14 तहसीलों में से सभी तहसील स्तर पर किसानों की कृषि उपज बाजार मंडी में आतड बाजार शुरु है. धारणी में आडत बाजार शुरु हो, इसके लिए जगह आरक्षित रख 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं, बावजूद संबंधित यंत्रणाओं की ओर से कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे किसानों को परेशान होना पड रहा है. निवेदन सौंपते समय राष्ट्रीय किसान मोर्चा के बाबा मोहोड, ईश्वर भिलावेकर, सिताराम बेठेकर, सतीश भिलावेकर, रामगोपाल भिलावेकर, नंदू दहिकर मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button