अमरावती

पदोन्नति के रिक्त पद भरने की प्रक्रिया शुरू करें

जिप कर्मचारी संगठन की जिला परिषद से मांग

* उपमुख्य कार्यपालन अधिकारी को निवेदन
अमरावती/ दि. 9- जिला परिषद के सामान्य प्रशासन व अन्य विभाग में पदोन्नति के पद बडी संख्या में रिक्त है. यह पद भरने के लिए जिला परिषद प्रशासन प्रक्रिया शुरू करे. यह मांग जिला परिषद के लिपिक वर्गीय कर्मचारी संगठन ने की है.
शासन निर्णय 4 मई 2022 अंतर्गत जिला परिषद के पद भरती की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू होगी, उससे पहले प्रमोशन के रिक्त पद भरना आवश्यक है. इसलिए संबंधित प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग संगठन द्बारा जिप के उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी तुकाराम टेकाले को सौंपे निवेदन से की गई है. जिला परिषद लिपिक वर्गीय कर्मचारी संगठन के राज्य उपाध्यक्ष तथा जिलाध्यक्ष पंकज गुल्हाने के नेतृत्व में यह निवेदन सौंपा गया. जिला परिषद के विविध विभागों में कार्यरत पात्र कर्मचारियों को प्रमोशन देना आवश्यक है. जिससे सीधी भरती प्रक्रिया के लिए बडी संख्या में पद उपलब्ध होंगे. रिक्त पदों का अनुशेष दूर करने के लिए यह प्रक्रिया तुरंत पूर्ण करना जरूरी रहने का पक्ष कर्मचारी संगठन ने रखा है.

Back to top button