अमरावती

मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प की वाइल्ड लाइफ सफारी शुरु करें

मेलघाट जिप्सी चालक-मालक व गाइड संगठना की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते पिछले तीन महीनों से मेलघाट की सभी वाइल्ड लाइफ सफारी बंद है. जिसे तत्काल शुरु किया जाए ऐसी मांग मेलघाट जिप्सी चालक, मालक, गाइड संगठना तथा मेलघाट वॉच फाउंडेशन व्दारा प्रधान मुख्य वन संरक्षक मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प से की गई है. संगठना व्दारा इस आशय का निवेदन प्रधान मुख्य वनसंरक्षक मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प अमरावती को सौंपा गया है.
निवेदन में कहा गया है कि, पिछले तीन महीनों से सभी वाइल्ड सफारी बंद है. हम सभी शासकीय निर्देशों का पालन करते है किंतु अभी तक जंगल सफारी शुरु नहीं की गई. कुछ क्षेत्रों में वनजीव अभ्यारण्य शुरु कर दिए गए है उसी तर्ज पर मेलघाट की भी सफारी शुरु की जाए. हमारी आजीविका का केवल यही एक साधन है यह व्यवसाय बंद होने की वजह से दूसरा कोई साधन उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा पेट्रोल के दाम भी बढा दिए गए है जिसमें जिप्सी चालकों को किराए भी बढाकर दिया जाए ऐसी भी मांग निवेदन व्दारा की गई है.
निवेदन देते समय शुभम देवरकर, अनिवाय वरघट, सईद खान, साबु येवले, मो. सलीम, मो. शोहेब मो. सलीम, राहत शाह, राज अधवाल, मुस्तकीम शेख, सौरभ चावरे, मो. जाकीर अ. सईद, मो. रियाज मो. रफीक, मुसबीर शेख हफीज, संतोष तायडे, अनिल तायडे, सुशील पुंडकर, रवि पवार, चेतन नाचणे, रोहित पुंडकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button