अमरावती

प्रशासकीय मान्यता देकर काम तुरंत शुरु करें : बच्चू कडू

गांव-गांव में जलापूर्ति हेतु खर्च होगी 450 करोड़ से अधिक निधि

अमरावती/दि.1-हर गांव को पीने का पानी उपलब्ध होना चाहिए. मेलघाट जैसे दुर्गम इलाकों के लिए राज्य सरकार ने 450 करोड़ रुपए का नियोजन किया है. जल्द ही इन योजनाओं को प्रशासकीय मान्यता के साथ क्रियान्वित करने के निर्देश जलसंपदा राज्यमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने दिए हैं. शुक्रवार को महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण कार्यालय में अचलपुर, चांदूर बाजार तहसील तथा मेलघाट क्षेत्र की जलापूर्ति योजना का जायजा लिया. इस समय वे बोल रहे थे.
बैठक में मजीप्रा के मुख्य अभिंयता संतोष गव्हाणकर, अधीक्षक अभियंता विवेक सोलंके, सहायक मुख्य अधीक्षक अभियंता गजानन दानवे, जल व्यवस्थापन विभाग के कार्यकारी अभियंता निवृत्ति रक्ताडे, अचलपुर उपविभाग के उप अभियंता सत्येन पाटिल, चांदूर बाजार के उपविभागीय अभियंता अजिंक्य वानखेेडे, विशेष कार्य अधिकारी संजय कडू. स्वीय सहायक जी.एस. धुर्वे आदि उपस्थित थे. बैठक में अचलपुर की अमृत योजना के साथ 83 गांव की प्रादेशिक जलापूर्ति योजना अचलपुर व चांदूर बाजार तहसील की योजनाओं की प्रगति, बोरगांव दोरी, बोरगांव पेठ, बोरगांव तलणी, असदपुर, शहापुर के पुनर्वास जलापूर्ति योजना का राज्यमंत्री ने जायजा लिया. राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि नये प्रस्तावित योजना अंतर्गत जलजीवन मिशन के माध्यम से चांदूर बाजार तहसील के 19 गांवों की जलापूर्ति योजना, अचलपुर के 24 गांव, गोलखेडा के 20 गांव प्रादेशिक जलापूर्ति योजना चिखलदरा, बागलिंगा तथा 14 गांवों की योजना के साथ विविध योजनाओं का जायजा लिया.
* जलापूर्ति योजना के लिए निधि आवंटित ः अमृत अभियान अचलपुर जलापूर्ति योजना के पहले चरण हेतु 13.50 करोड़, दूसरे चरण हेतु 10.36 करोड़ की निधि खर्च की गई. प्रादेशिक जलापूर्ति योजनांतर्गत अचलपुर के 83 व चांदूर बाजार तहसील के 86 गांव हेतु 148 करोड़ 81 लाख खर्च अपेक्षित है. जिसका आगामी वित्तीय वर्ष में निधि नियोजन किया जाएगा. बोरगांव दोरी, बोरगांव पेठ, बोरगांव तलणी व असदपुर, शहापुर के लिए प्रत्येकी 1.22 करोड़, 74 लाख, 75 लाख व 3.65 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इन योजनाओं को नये वर्ष में क्रियान्वित किया जाएगा. नई योजनाओं को आगामी 15 दिनों में प्रशासकीय मान्यता देने की सूचना राज्यमंत्री कडू ने दी.
मेलघाटक गौलखेडा व 20 गांव योजना हतुत 36.11 करोड़ व बागलिंगा के 14 गांव योजना हेतु 18.58 करोड़ की निधि को तकनीकी मान्यता दी गई है. नि विकास कार्यों को प्रशासकीय मान्यता तत्काल उपलब्ध करवाने के निर्देश राज्यमंत्री कडू ने दिए.
* गुणवत्ता पर आधारित सिंचाई योजना ः अचलपुर में गुरुत्वाकर्षण पर आधारित सिंचाई व्यवस्था प्रस्तावित है. इन कार्यों को आगामी समय में तत्काल शुरु करने और अचलपुर तहसील क्षेत्र में कुए, कूप नलिकाक के कार्य तुरंत पूर्ण करने के निर्देश राज्यमंत्री बच्चू कडू ने संबंधित विभाग को दिए हैं.

Related Articles

Back to top button