अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – बीते कुछ महीनों में मनपा के अनेक स्कूलों का शिक्षा अधिकारी समेत शिक्षासभापति आशीष गावंडे ने दौरा किया है. इस दौरान अधिकांश स्कूलों में व्यवसायिक पाठ्यक्रम की कमी महसूस हुई. जिसके चलते शिक्षा सभापति आशीष गावंडे ने इन स्कूलों में व्यवसायिक पाठ्क्रम शुरु करने के निर्देश दिए है.
हाल ही में शिक्षासभापति आशीष कुमार गावंडे ने दिल्ली मनपा की स्कूलों का जायजा लिया था इस समय अमरावती की मनपा स्कूलों व दिल्ली की मनपा स्कूलों में कौन सा फरक है यह परखा गया. दिल्ली की मनपा स्कूलो में छात्रों को व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के बारे में विशेष अभ्यास कराया जा रहा है इसी कडी में अमरावती मनपा स्कूलों में भी विद्यार्थियों के सर्वागींण विकास व स्कलों की पटसंख्या बढाने के लिए व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरु करने के निर्देश दिए.