बोधगया के लिए ट्रेन शुरु करने का मुझे बडा समाधान
भुसावल जंक्शन से गया जंक्शन के लिए लाखों भाविकों को मिलती है सफर की सुविधा

* बोधगया के महामंत्री भिक्खु प्रज्ञादीप महाथेरो के मार्गदर्शन में मिली सफलता
* पूर्व सांसद नवनीत राणा ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का माना आभार
अमरावती/दि.14 – बोधगया यह विश्व का सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र बौध तीर्थक्षेत्र है. यहीं पर एक बड के पेड के नीचे (बोधीवृक्ष) भगवान गौतम बुद्ध को सर्वोच्च न्याय प्राप्त हुआ और वे बुद्ध, ज्ञानी बने. ऐसे पवित्र और ऐतिहासिक धार्मिक स्थल पर जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं थी. इस बाबत अखिल भारतीय भिक्खु संग, बोधगया बिहारके महामंत्री भिक्खु प्रज्ञादीप महाथेरो ने सांसद रहते नवनीत राणा को ज्ञापन सौंपकर भुसावल जंक्शन से गया जंक्शन के लिए एक ट्रेन शुरु करने की मांग की थी. इस मांग को प्रतिसाद देते हुए नवनीत राणा ने महामंत्री भक्खू प्रज्ञादीप महाथेरो के मार्गदर्शन में बोधगया के लिए ट्रेन शुरु करने के प्रयास किये. देश के सबसे सफल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया. उस वक्त के रेलमंत्री के पास भी लगातार प्रयास किये. नवनीत राणा के लगातार प्रयासों के कारण भुसावल जंक्शन से गया जंक्शन तक ट्रेन शुरु हुई. आज विदर्भ के ही नहीं बल्कि राज्य के हजारों-लाखों भाविक इस ट्रेन के माध्यम से पवित्र धार्मिक स्थल बोधगया जा सकते है.
पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, बोधगया बिहार के महामंत्री प्रज्ञादीप महाथेरो ज्ञापन लेकर उनके पास पहुंचे. तब उन्होंने महामंत्री का आशीर्वाद लेकर सहज ही कहा कि, बाबा वह अमरावती जिले की सांसद है. वह कैसे भुसावल जंक्शन से गया जंक्शन तक बोधगया के लिए ट्रेन शुरु कर सकती है. उस समय बोधगया बिहार के महामंत्री भिक्खू प्रज्ञादीप महाथेरो ने उन्हें कहा कि, यह पुण्य का काम आपके अलावा कोई नहीं कर सकता. उनके यह विश्वास को न तोडते हुए नवनीत राणा ने लगातार प्रयास किये और गया जंक्शन के लिए भुसावल जंक्शन से ट्रेन शुरु हुई. नवनीत राणा का कहना है कि, उन्हें आज भी इस कार्य को लेकर काफी समाधान लगता है. उस समय पूर्व पार्षद आशीषकुमार गावंडे का भी सहयोग मिला. नवनीत राणा ने ट्रेन शुरु होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार माना.