अमरावती

महाविद्यालय ऑफलाइन शुरु कर छात्रालय को अनुमति दें

अमरावती/ दि.10– शासन महाविद्यालय आफलाइन शुरु कर पिछडा वर्ग के युवतियों के शासकीय छात्रालय में छात्राओं को रहने की अनुमति दे ऐसी मांग छात्राओं व्दारा की गई. जिसमें इन छात्राओं ने जिलाधिकारी पवनीत कौर को निवेदन सौंपकर जेल रोड कैम्प स्थित छात्रालय शुरु किए जाने की मांग की और नियमित ऑफलाइन शिक्षण भी शुुरु किए जाने की मांग की. निवेदन देते समय सविता तायडे, पायल कनिसे, पल्लवी ठाकरे, प्रीति थोरात, सपना चांदने, वैष्णवी पेटे, प्रीती परतेती, मयूरी गायकवाडे उपस्थित थी.

Back to top button