आज से स्कुल व कॉलेज हुए शुरू
अमरावती/दि.08– विगत कुछ समय से कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी स्कुलों व कालेजों को ऐहतियात के तौर पर बंद करवा दिया गया है. किंतु अब जैसे ही कोविड संक्रमण की रफ्तार कुछ सुस्त हुई और खतरा काफी हद तक टलता नजर आया, तो राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कक्षा 5 वीं से 12 वीं की शालाओं तथा पदवी व पदव्युत्तर महाविद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया. जिसके चलते आज मंगलवार 8 फरवरी से इन शालाओं व कक्षाओं को कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए शुरू कर दिया गया है. ऐसे में सभी स्कुलों व कॉलेजों में एक बार फिर पहले की तरह विद्यार्थियों की आवाजाही शुरू हो गई. साथ ही कक्षाओं में पहले की तरह ऑफलाईन पढाई का दौर भी शुरू हो गया. हालांकि अभी कक्षा 1 ली से 4 थी की शालाओं को कोविड खतरे के मद्देनजर बंद ही रखा गया है और छोटे बच्चों की पढाई-लिखाई फिलहाल ऑनलाईन तरीके से ही चल रही है. वहीं दूसरी ओर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक कक्षाओं सहित महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं लंबे समय बाद अपने स्कुल व कालेज पहुंचकर बेहद उत्साहित दिखाई दिये.