अमरावतीमुख्य समाचार

सीए भवन में हुआ स्टार्टअप संवाद

सीए मयुर झंवर व सीए सर्वेश अग्रवाल ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/ दि.27 – स्थानीय सातुर्णा परिसर स्थित सीए भवन में प्रति माह के अनुसार जनवरी माह के लिए भी आईसीएआई स्टार्टअप संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सीए मयुर झंवर ने चार्टर्ड अकाउंटंटस के लिए स्टार्टअप ईको सिस्टीम व अवसर तथा सीए सर्वेश अग्रवाल ने 10 में से 9 स्टार्टअप नाकाम क्यों हो जाते है, इसे लेकर उपस्थितों का मार्गदर्शन किया.
इस कार्यक्रम का आयोजन आईसीएआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय व्दारा किया गया था. जिसमें पश्चिम क्षेत्रिय विभाग का हिस्सा रहने वाली अमरावती शाखा में भी सक्रीय सहभाग लेकर स्टार्टअप के संदर्भ में मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर अमरावती सीए ब्रांच के अध्यक्ष सीए पवन जाजू, उपाध्यक्ष सीए विष्णुकांत सोनी, सचिव सीए मधुर झंवर, कोषाध्यक्ष सीए अनुपमा लढ्ढा, सहित सीए दिव्या त्रिकोटी, सीए संकेत मोहता, सीए राजेश पटेल, सीए कविता अग्रवाल, सीए गिरीश चांडक, सीए धीरज खंडेलवाल सहित अमरावती सीए ब्रांच के सभी सदस्य एवं स्थानीय व्यापार व उद्योग क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित थे. सभी उपस्थितों का स्वागत चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रिज के अध्यक्ष विनोद कलंत्री व्दारा किया गया.

Back to top button