अन्य शहरअमरावतीविदर्भ

अतिक्रमण हटाने से धारणी के कई परिवारों व व्यापारियों पर भुखमरी की नौबत

तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन

धारणी/दि.22-धारणी शहर में लोकनिर्माण विभाग के मार्ग का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बुधवार को की गई. मार्ग पर अतिक्रमण बढने से यातायात में बाधा निर्माण होने से अतिक्रमण हटाया गया, जिसकी वजह से कई लोगों का रोजगार छिन गया. कई परिवार व व्यापारियों पर भुखमरी की नौबत आ गई. परिवार की आजीविका चलाने उन्हें व्यवसाय के लिए जगह उपलब्ध कराने तथा न्याय दिलाने की मांग सभी छोटे व्यापारी एवं दुकानदारों ने तहसीलदार प्रफुल शेजव के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किए ज्ञापन मे की है. ज्ञापन में कहा गया है कि, छोटे व्यवसायियों को स्थायी जगह नहीं रहने से वे सडक के किनारे दुकान लगाकर व्यवसाय करते है, जिससे उनके परिवार का गुजारा हो पाए. लेकिन अतिक्रमण हटाने से उनके समक्ष समस्या निर्माण हो गई है. इस पर गंभीरता से विचार कर उपाय निकालने की मांग ज्ञापन द्वारा की गई. इस आशय का ज्ञापन विधायक राजकुमार पटेल को भी सौंपा. विधायक पटेल मानसून अधिवेशन में व्यस्त रहने से व्यापारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर न्याय के लिए गुहार लगाई.

Related Articles

Back to top button