अमरावती

राज्य के कृषिमंत्री अब्दुल सत्तार शुक्रवार को जिले में

बाढ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

अमरावती- दि. 18 राज्य के कृषिमंत्री अब्दुल सत्तार कल शुक्रवार को अमरावती जिला दौरे पर आ रहे है. वे अति बारिश व बाढ पीडित क्षेत्र का दौरा करेंगे. कल दोपहर 2 बजे पुलगांव मार्ग से बोरगांव धांदे, रायपुर, धामणगांव तहसील के कासारखेड, बाढ पीडित क्षेत्र व फसलों का जायजा लेने के साथ ही सुविधा के अनुसार धामणगांव से अमरावती सरकारी विश्रामगृह के लिए रवाना होकर यहां विश्राम करेंगे. 20 अगस्त की सुबह 10 बजे विभागीय आयुक्त कार्यालय में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक लेने के बाद सुविधा के अनुसार यवतमाल के लिए रवाना होंगे.

Back to top button