अमरावती

राज्य कला शिक्षक संघ का राज्यमंत्री को निवेदन

चित्रकला क्षेत्र में अंक बढाने के संबंध में

  • बच्चू कडू ने सकरात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया

अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – माध्यमिक शाला परीक्षा में प्रविष्ट हुए व जिन्होंने शास्त्रीय कला, चित्रकला, लोककला प्रकार में प्राविण्य प्राप्त किया है ऐसे विद्यार्थियों की अंकसूची में शासन के निर्णय के अनुसार अंक बढाए जाते है.
कला क्षेत्र में बढे हुए अंक का लाभ प्राप्त करने के लिए शासन की कला संचालनालय की ओर से आयोजित एलीमेंटरी ग्रेड व इंटर मीडिएट ग्रेड ये दोनों ही परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. परंतु इन शैक्षणिक वर्ष में वैश्विक कोविड संक्रमण के कारण राज्य की शाला नियमित रूप से अभी तक शुरू न होने से कला संचालनालय की ओर से हर साल सितंबर में आयोजित की जानेवाली इन दोनों ही ग्रेड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका. इस अनुसार इस शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 10 वी में प्रविष्ट विद्यार्थी चित्रकला क्षेत्र के बढे हुए अंक के लाभ से वंचित न रहे. इसके लिए शासन स्तर पर सकरात्मक निर्णय लेने के लिए महाराष्ट्र राज्य कला शिक्षक महासंघ ने शालेय शिक्षामंत्री वर्षाताई गायकवाड, शालेय सचिव, कला संचालक को निवेदन दिया है. परंतु महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को शाला परीक्षा में प्रविष्ट होने के लिए मंडल के संकेतस्थल पर 15 जनवरी 2020 तक इस संबंध में जानकारी देने के संबंध में सूचना दिए जाने से शासन स्तर पर इस संबंध में अभी तक सकारात्मक निर्णय न होने के कारण राज्य की शालाओं में प्रविष्ट होनेवाले विद्यार्थियों का हित को ध्यान में रखकर राज्य कला शिक्षक महासंघ के राज्याध्यक्ष विनोद इंगोले, सदस्य संजय धाकुलकर ने राज्य के शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चूभाउ कडू ने अमरावती के निवासस्थान पर भेट लेकर जिस प्रकार विगत वर्ष की माध्यमिक शालाओं में परीक्षा का कोविड के कारण भूगोल विषय का पेपर न लेकर औसतन अंक के आधार पर विद्यार्थियों को उत्तीर्ण किया गया. उसी प्रकार इस शैक्षणिक वर्ष में जिन विद्यार्थियों ने एलीमेंटरी ग्रेड यह परीक्षा उत्तीर्ण की हो तो उसे जोडकर अंक बढाने के लिए सुविधा देने संबंध में शासन स्तर पर सकरात्मक निर्णय लिया जाए, ऐसी मांग की. बच्चू भाउ कडू ने विद्यार्थियों के हित के लिए शासन की ओर से सकरात्मक निर्णय लिया जायेगा, ऐसा स्पष्ट आश्वासन इस समय दिया गया.

Related Articles

Back to top button