अमरावती

राज्य कला शिक्षक महासंघ का एल्गार

कला संचनालय के सामने करेंगे तीव्र आंदोलन

अमरावती/दि.28 – राज्य कला शिक्षक महासंघ व्दारा अपनी प्रलंबित मांगों के लिए दो साल में सात निवेदन दिए गए थे. किंतु प्रलंबित मांगों को लेकर किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया. जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री, उच्च व तंत्र शिक्षण मंत्री, उच्च व तंत्र शिक्षण सचिव को महासंघ व्दारा पुन: निवेदन दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि साल 2021-22 ग्रेड परिक्षा की मुद्रित प्रश्न पत्रिका वितरण व्दारा शाला शुरु होते ही नियोज करे. कला संचनालय स्तर पर परीक्षा केंद्र खर्चे को जो बिल पेश किए गए है जो अनेक वर्षो से प्रलंबित है उसे मंजूर किया जाए. 14 नवंबर को आयोजित बाल चित्र कला स्पर्धा के पुरस्कारों की रकम बढायी जाए आदि मांग की गई है.
यह सब मांगे पूरी किए जाने के संदर्भ में किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया तो तीव्र आंदोलन छेडने का इशारा निवेदन व्दारा दिया गया है. जिसमें कला संचनालय मुुंबई के सामने तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा ऐसा इशारा कला शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद इंगोले, महासचिव प्रल्हाद सालुंके, उपाध्यक्ष प्रल्हाद शिंदे, किरण सरोदे, महासचिव मिलिंद शेलार, कोषाध्यक्ष राजेश निंभेकर, हुसेन खान, मोहन माने, सुहास पाटिल, महेंद्र निकुंभ, प्रभाकर शेलार, भारती जाधव, बालासाहब कोकरे, उमेश पवार, गजानन भोरल, आशीष चौबे, हनुमंत लुबाल, दिलीप पवार, रामचंद्र इखारे, सुनील महाले, प्रविण जगताप, संजय श्रीखंडे, अभय गादे आदि पदाधिकारियों ने दिया है. ऐसी जानकारी प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी गई.

Related Articles

Back to top button