अमरावती

प्रलंबित प्रश्नों बाबत राज्य कलाशिक्षक महासंघ की मुंबई में हुई बैठक

कलासंचालकों का सकारात्मक निर्णय, विविध विषयों पर हुई चर्चा

अमरावती/दि.7- महाराष्ट्र शासन के मुंबई स्थित कला संचालनालय स्तर पर गत अनेक वर्षों से कला विषयक असंख्य प्रलंबित प्रश्न निर्माण होने से महाराष्ट्र राज्य कला शिक्षण महासंघ ने प्रलंबित प्रश्न हल करने हेतु प्रत्यक्ष मुंबई में जाकर उच्च व तकनीकी शिक्षण मंत्री उदय सामंत एवं उच्च व शिक्षण सचिवकला संचालक से निवेदन द्वारा प्रलंबित प्रशासन बाबत प्रयास किया था. जिसके चलते राज्य के कला संचालक राजीव मिश्रा ने कला संचालनालय मुंबई में महाराष्ट्र राज्य कला शिक्षण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद इंगोले, प्रदेश महासचिव प्रल्हाद सालुंके व अन्य पदाधिकारियों ने कला संचालनालय में बैठक का आयोजन किया था.
राज्य के शिक्षण ग्रेड परीक्षा के मुख्यालय का कामकाज शिक्षणाधिकारी की मंजूरी प्राप्त कला शिक्षकों को ही वितरित किया जाये, ग्रेड परीक्षा के प्रमाण पत्रों की दुरुस्ती के लिए नागपुर, औरंगाबाद इन नये केंद्रों को मान्यता दी जाये, बाल चित्रकला स्पर्धा के एवं ग्रेड चित्रकला परीक्षा गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों के पुरस्कार की राशि में वृद्धि की जाये, कला संचालनालय को ग्रेड परीक्षा का जमा शल्क निधि का विद्यार्थियों को विविध उपक्रमों के लिए विनियोग हो, राज्य की माध्यमिक शालाओं में गत अनेक वर्षों से कला शिक्षक पद भर्ती बाबत कला संचालकों ने शालेय शिक्षण विभाग को कला शिक्षक भर्ती बाबत सिफारिश व प्रयास किया जाए, ग्रेड परीक्षा मूल्य मापन का कामकाज विभाग की बजाय वह जिलास्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया जाये, ग्रेड परीक्षा के पहले मांगों व विषयों पर चर्चा किये जाने के साथ ही सभी प्रलंबित प्रश्नों बाबत तुरंत अमल में लाने के निर्देश दिये.
बैठक में राजीव मिश्रा ने सकारात्मक निर्णय लेकर उपस्थित अधिकारियों को तुरंत अमल में लाने के निर्देश दिये. राजीव मिश्रा सहित कला संचालक विनोद दांडगे, नागेश वाघमोडे, श्रावस्ती, अधीक्षक राणे, दत्तात्रय कनफ, विनोद सावंत, विनोद इंगोले, प्रल्हाद सालुंके, राजेश निंबेकर,निता राऊत, मोहन माने, कुमार गायकवाड़, संगीता पाटील, अनुजा सालगांवकर, चंद्रशेखर सावंत, सचिन पगार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button