अमरावती

कोरोना मरीज को शेंदोला भारतीय स्टेट बैंक ने दी राहत

जिले में पहला मेडिक्लेम मंजूर

तिवसा प्रतिनिधि/दि.९ – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा शेंदोला खुर्द द्बारा स्वास्थ्य बिमा योजनांतर्गत शाखा व्यवस्थापक अर्चना दिलीप बावने ने रविंद्र निंघोट को धनादेश देकर राहत दी. कोरोना महामारी में अनेक परिवार आर्थिक संकट से झूज रहे थे. जिसमें रविंद्र निंघोट द्बारा स्टेट बैंक में स्वास्थ्य बिमा परिवार सहित निकाला गया था. जिसमें उन्होंने उपचार के खर्च का विवरण बैंक को दिया. शाखा व्यवस्थापक की समय सुचकता से प्रकरण वरिष्ठ अधिकारियों को भिजवाकर मंजूर करवाया गया.
जिसके चलते रविंद्र निंघोट को 63 हजार रुपए उनकी पत्नी को 55 हजार रुपए व बेटे को 20 हजार रुपए इस प्रकार से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा व्यवस्थापक अर्चना बावणे सहित सुनिल पुरसे व सहकारी राजु वानखडे, ने धनादेश रविंद्र निंघोट को प्रदान किया. कोरोना महामारी में उपचार के लिए तत्काल भरपाई देने वाली अमरावती जिले की एकमेव बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा शेंदोला खुर्द साबित हुई.

Back to top button