डॉ. नीरज राघानी और राम जव्हार्रानी को राज्य भूषण पुरस्कार
दोनों ने अपने क्षेत्र में किए है प्रशंसनीय कार्य
अमरावती/दि.23— वालकट कंपाउंड स्थित जेनिथ अस्पताल के संचालक डॉ. नीरज राघानी ने 300 से अधिक बच्चों के दिल में सुराग की मुफ्त सर्जरी की है. इसके साथ ही उन्हें सावंगी मेघे, पंजाबराव देशमुख, अच्युत महाराज अस्पताल से भी प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में प्रसिद्धि मिली है. इसी उपलब्धि के लिए रविवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा राज्य भूषण पुरस्कार से युवा चिकित्सक डॉ. नीरज राघानी को सम्मानित किया गया.
राज्य भूषण पुरस्कार 19 नवंबर को नागपुर में आयोजित किया गया. जिसमें 21 उद्योगपतियों, प्रसिद्ध डॉक्टरों, विभिन्न विषयों में पारंगत महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. जिनमें राम जव्हार्रानी (मुंबई) को भी सम्मानित किया गया. राम जव्हार्रानी के कार्य और उनका अभ्यास अभूतपूर्व है. वे पेशे से कमला हाईस्कूल में शिक्षक थे, इसके अलावा वे महाराष्ट्र राज्य बोर्ड माध्यमिक और उच्च माध्यमिक बोर्ड के सह कन्वेयर भी थे. इसके साथ ही उन्होंने इनहेरिटर्स ऑफ इंडियन वैली सिविलाइजेशन पर ग्लोबल सिंधी खंड का निर्माण किया, खंड 1 और 2 अंग्रेजी में उपलब्ध हैं. उसके बाद उन्होंने सिंधी ज्वेल ऑफ मॉडर्न इंडिया, सिंध्युत एंड यूथ, सिंधी सर्वेच, राम पंजवानी, अदीब इन फनकार, यह किताबें लिखीं. यह सभी किताबें अंग्रेजी भाषा में हैं. वे अंग्रेजी और सिंधी मासिक पत्रिका सहयोग टाइम इंटरनेशनल के प्रधान संपादक और मूरक मासिक पत्रिका के संपादक भी हैं. सामाजिक कार्यों में भी उनका सहभाग है. सिंधु रत्न इंग्लिश स्कूल और स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को के अध्यक्ष होने के अलावा, वे सहयोग फाउंडेशन, ग्लोबल सिंधी काउंसिल और मदर टेरेसा इंटरनेशनल अवार्ड कमेटी के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा, वे हेल्पिंग हैंड फॉर कैंसर क्यूर, मांडके फाउंडेशन, 3सीएस, (कैंसर केयर सेंटर), सेवनिकेतन हॉस्पिटल, उल्हासनगर, म्यूरिज मंघनानी फाउंडेशन में एक सम्माननीय ट्रस्टी हैं.
सांस्कृतिक कार्यों में भी उनकी भागीदारी दर्शनीय एवं सराहनीय है. उन्होंने दूरदर्शन पर 110 एपिसोड तक धारावाहिक सिंधी सर्वच, चलाया. इसके अलावा उन्होंने दूरदर्शन पर निर्देशित डॉक्यूमेंट्री, उल्हासनगर सक्सेस स्टोरी ऑफ सिंधी, में उल्हासनगर में स्थलांतरित हुए सिंधी समुदाय की प्रगति और स्थायीत्व के पीछे की सफल कहानी प्रस्तुत की. उन्होंने दूरदर्शन के लिए मैरिज-हिक नई शुरुआत, नामक एक फीचर फिल्म का निर्देशन भी किया. इसके अलावा वे भारत सरकार के केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पैनल सदस्य भी थे. उनके सभी कार्यों के लिए उन्हें कई सम्मानों से सम्मानित किया गया है. जैसा कि, राम जव्हार्रानी को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एनसीपीएसएल द्वारा साक्षरता सेवाओं के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार और सिंधी सर्वेक्षण पुस्तक पर मेरिट प्राइस से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा भारत सरकार के इंडियन आर्म फोर्स द्वारा जल वायु विहार पुरस्कार अमिताभ बच्चन के हाथों से दिया गया है. इसके अलावा मिशनरी ऑफ चैरिटी कोलकत्ता द्वारा मदर टेरेसा पुरस्कार दिया गया है. उन्हें अंतर्राष्ट्रीय सिंधी पंचायत फेडरेशन द्वारा संस्थान से हेमू कालानी अवार्ड प्राप्त हुआ है मध्य प्रदेश सरकार से सिंधु रत्न पुरस्कार देवआनंद के हाथों मिला है. रोटरी इंटरनेशनल की ओर से फिल्मकार यश चोपड़ा के हाथों फ्रें ड इन नीड अवार्ड मिला है. सिंधी पंचायत, गोरेगांव मुंबई द्वारा पद्मश्री राम पंजवानी अवार्ड प्राप्त हुआ है. सिंधी चेबर ऑफ कॉमर्स, चेन्नई ने उन्हें उत्कृष्ट नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया. इस तरह अमरावती शहर के सुप्रसिद्ध युवा चिकित्सक डॉ. नीरज राघानी व राम जव्हार्रानी को राज्य भूषण पुरस्कार के लिए चुने जाने पर फ्यूचर अर्थ फाउंडेशन ऐसे बहुमुखी व्यक्तित्व का आभारी है.